जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के धंध्याल इलाके में शुक्रवार को एक खौफनाक वारदात सामने आई थी. यहां जमीनी विवाद को लेकर 26 साल के एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद जांच में जुटी उधमपुर पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उधमपुर के डीआईजी सुजीत सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि इस घटना में आरोपी के साथ उसका साथी भी शामिल था, जो फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.