दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव ठाकरे जाएंगे अयोध्या, राउत बोले- राहुल भी मंदिर जाते रहते हैं - शिवसेना सांसद संजय राउत

etvbharat
उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा

By

Published : Jan 22, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:23 AM IST

17:31 January 22

उद्धव की अयोध्या यात्रा

संजय राउत का बयान

मुंबई : महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे. ये जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत ने दी है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे गठबंधन के नेताओं को भी साथ आना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अयोध्या के साथ उनका एक रिश्ता है, सब कुछ अयोध्या से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि वह तब भी अयोध्या गए थे जब उनके पास कुछ नहीं था और तब भी जा रहे हैं जब सरकार उनकी है. संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी भी कई मंदिरों में जाते हैं. यह सरकार का मुद्दा नहीं है, यह श्रद्धा है. सभी को साथ में चलना चाहिए. 

बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे, लेकिन एक माह से अधिक समय तक कोई सरकार नहीं बन सकी थी. इसके बाद शिवसेना ने भजपा के साथ गठबंधन तोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जमकर राजनीतिक खींचातानी के बाद 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 

Last Updated : Feb 18, 2020, 12:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details