मुंबई/अयोध्या : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने अपने परिवार के साथ रामलला का दर्शन किया और मुंबई लौटने से पहले मीडिया से बात राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से एक करोड़ रुपये देने का एलान भी किया.
अयोध्या में शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने मीडिया से कहा कि वह सरकार की ओर से नहीं वरन अपने ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा करते हैं. ठाकरे ने कहा, 'हम बीजेपी से अलग हुए हैं, हिन्दुत्व से नहीं. बीजेपी अलग है हिन्दुत्व अलग.'
ठाकरे ने कहा, 'मराठी में कहा जाता है कि 'फूल ना फुलाची पाकली' जिसका अर्थ है अगर पूरा पुष्प समर्पित न कर सकें तो एक पत्ती भी चढ़ाई जा सकती है. मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा करते हुए मुझे प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है. यह सहायता सरकार (महाराष्ट्र) नहीं, बल्कि हमारे न्यास की ओर से दी जाएगी.'
अस्थायी रामलला मंदिर में पूजा-अर्चना करने से पहले ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, 'न्यास (राम मंदिर) के सदस्यों से हम विनम्रता से अनुरोध करते हैं कि वे राम भक्तों की ओर से यह छोटा सा योगदान स्वीकार करें.'
भाजपा शिवसेना की यह कहते हुए आलोचना करती रही है कि उसने महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद हिंदुत्व से मुंह फेर लिया है. इस बारे में पूछे जाने पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'भाजपा से हमारे रास्ते शायद अलग हो गए हैं लेकिन हिंदुत्व से नहीं. भाजपा और हिंदुत्व अलग-अलग हैं, भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है.'
उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए शिवसेना के खुले समर्थन का भी जिक्र किया जब उनके पिता बाला साहेब ठाकरे पार्टी के मुखिया थे.
उद्धव ने कहा, 'ऐसी ईंटें जिन पर ‘श्रीराम’ लिखा है, वे उन दिनों महाराष्ट्र से भेजी गई थीं. वे ईंटें आज भी यहां हो सकती हैं.'
उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर सभी के लिए होगा और इसका निर्माण इतने बड़े पैमाने पर किया जाना चाहिए कि दुनियाभर के लोग इसे देखने आएं.