दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 23, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:22 AM IST

ETV Bharat / bharat

सत्ता में 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में अयोध्या जाएंगे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे पार्टी के विधायकों के साथ अयोध्या जाएंगे. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव होने के बाद ठाकरे पार्टी के सांसदों के साथ अयोध्या गए थे. पढ़ें विस्तार से

etvbharat
फाइल फोटो

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 100 दिन सत्ता में पूरे होने के उपलक्ष्य में मार्च महीने में आयोध्या की यात्रा करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने यह जानकारी दी.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ने के बाद शिवसेना प्रमुख पहली बार अयोध्या जाएंगे.

ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कोर समिति द्वारा राज्य में वैकल्पिक सरकार गठन का मुद्दा सुलझा लेने के बाद 24 नवंबर 2019 को प्रस्तावित अयोध्या यात्रा टाल दी थी.

शिवसेना ने इसके बाद राकांपा और कांग्रेस से मिलकर गठबंधन सरकार बनाई और 28 नवंबर 2019 को ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

राउत ने ट्वीट किया, 'सरकार भगवान राम के आशीर्वाद से पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के लिए काम कर रही है. सत्ता में 100 दिन पूरे होने के मौके पर भगवान राम का आशीर्वाद लेने और अपनी भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए ठाकरे अयोध्या जाएंगे.'

महाराष्ट्र में सरपंच चुनाव : फडणवीस के फैसले को बदलेगी उद्धव सरकार

ठाकरे आखिरी बार जून 2019 में पार्टी के नवनिर्वाचित 19 सांसदों के साथ अयोध्या गए थे और रामलला मंदिर में पूजा अर्चना की थी.

Last Updated : Feb 18, 2020, 2:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details