मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिरडी साईं बाबा जन्मस्थान विवाद मामले पर मांगों को स्वीकार कर लिया है. ये जानकारी बीजेपी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने दी. पाटिलश्री साईंबाबा संस्था ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल की ओर से सीएम उद्धव से मिले.
दरअसल, सीएम उद्धव ठाकरे ने सोमवार को एक बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने प्रतिनिधियों से बात की. बैठक के बाद भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हमारी मांगों को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि शिरडी के लोग उनकी कही गई बातों से संतुष्ट हैं.
बकौल राधाकृष्ण विखे पाटिल, सीएम ने हमें आश्वासन दिया है कि कोई नया विवाद शुरू नहीं किया जाएगा. हम मामले को समाप्त कर रहे हैं.
बता दें कि सीएम उद्धव के एक बयान के विरोध में रविवार को शिरडी पूरी तरह बंद रहा. हालांकि, इसके बावजूद यहां का साईं बाबा मंदिर खुला और यहांं श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची.