दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधान परिषद् के सदस्य रूप में शपथ ली - महाराष्ट्र विधान परिषद्

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को विधान परिषद के सदस्य के रूप में सदस्यता ली. वह निर्विरोध विधान परिषद के लिए चुने गए थे.

शपथ लेते उद्धव ठाकरे
शपथ लेते उद्धव ठाकरे

By

Published : May 18, 2020, 3:17 PM IST

Updated : May 18, 2020, 3:31 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को विधान परिषद के सदस्य के रूप में सदस्यता ली. उनके साथ चुने गए आठ अन्य सदस्यों ने भी विधान परिषद के सदस्य को रूप में शपथ ली.

उद्धव ठाकरे पहली बार विधायक बने हैं. वह निर्विरोध विधान परिषद के लिए चुने गए थे.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को शपथ ली थी लेकिन वह उस समय विधानसभा के सदस्य नहीं थे क्योंकि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था.

पढ़ें- शिवराज ने ममता को लिखा पत्र, फंसे मजदूरों के लिए ट्रेन चलवाने का किया आग्रह

हालांकि मुख्यमंत्री बने रहने के लिए विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य बनना जरूरी होता है. और उद्धव ठाकरे की यह समय सीमा 27 मई को खत्म हो रही थी और इससे पहले उन्हें किसी भी एक सदन की सदस्यता साबित करनी थी.

Last Updated : May 18, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details