दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में शिवसेना का CM बनाने का बालासाहेब से किया वादा पूरा करूंगा : उद्धव ठाकरे - शिवसेना का मुख्यमंत्री

21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने है. खबर है कि इस चुनाव में शिवसेना और भाजपा गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. दोनो पार्टियों के बीच 50-50 के अनुपात में सीटों के बंटवारे को लेकर बात चल रही है. इसी बीच उद्धव ठाकरे ने भाजपा को कड़ा संकेत देते हुए बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 29, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:36 AM IST

मुंबई: शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने दिवंगत पिता बालासाहेब ठाकरे से वादा किया था कि एक दिन एक शिवसैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा.

उद्धव ठाकरे के इस बयान को गठबंधन के शिवसेना के साथी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक कड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

ठाकरे ने शीर्ष पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, 'मैंने बालासाहेब से यह वादा किया था कि मैं एक दिन शिवसैनिक को राज्य का मुख्यमंत्री बनाऊंगा. मैं उनसे किए वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.'

उन्होंने कहा कि शिवसेना का केसरिया झंडा दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा की इमारत में लहराना चाहिए.

पढ़ें-कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

हालांकि गठबंधन को लेकर किसी भी आशंका को दूर करते हुए, ठाकरे ने कहा कि 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा से गठबंधन किया जाएगा और बहुत जल्द इसकी घोषणा की जाएगी.

ठाकरे ने कहा, 'अगर यह गठबंधन आगे बढ़ता है तो हम पीठ पर वार नहीं करेंगे. हम खुल कर अपनी बात रखेंगे.'

शिवसेना और भाजपा खुद के लिए 50-50 के अनुपात में सीटों का बंटवारा चाह रही है. इसके तहत दोनों पार्टियों को 135-135 सीटें मिलेंगी और 288 सदस्यीय विधानसभा में 18 सीटें छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी.

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details