मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा अनुशंसित खाली एमएलसी (विधान परिषद) पद के लिए सीएम उद्धव ठाकरे के नाम की सिफारिश करने का कैबिनेट में निर्णय किया गया. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने यह जानकारी दी.
मलिक ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से एमएलसी चुनाव नहीं कराया जा सकता है. इसलिए संवैधानिक संकट से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था. उनके बेटे आदित्य ठारे चुनाव लड़ने वाले परिवार के पहले सदस्य थे. लेकिन बाद में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से सरकार बना ली.
सहयोगियों ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की शर्त पर अपना समर्थन दिया. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने बिना विधायक बने सत्ता संभाल ली थी.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण एमएलसी के चुनाव नहीं कराए जा सके. राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 162 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1297 हो गई है.
महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1000 को पार कर गई है. इसके साथ ही राज्य में 72 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है.