मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को सरकारी बंगले वर्षा में गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक की.इससे पहले उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी.
बैठक के बाद कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा है कि हमें विपक्ष से (COVID-19 संकट में) समर्थन की उम्मीद थी, लेकिन वे केवल सरकार को बदनाम कर रहे हैं.
वहीं महाराष्ट्र से भाजपा की नेता शायना एनसी का कहना है कि हम सबको संवेदनशीलता के साथ माइग्रेंट लेबर का मुद्दा समझना चाहिए. मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं.जबकि महाराष्ट्र की सरकार सोचती है कि एक सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं करते हुए उन्हें महाराष्ट्र के बॉर्डर से मात्र निकाल कर कह दे कि आप जाइए अपने घर, यह बहुत बड़ा गुनाह है रेल मंत्री ने खुद कहा है कि 85% केंद्र सरकार करेगी और 15% राज्य सरकारों को करना है.
इससे पहले मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राज्य में सरकार मजबूत है. इस पर किसी तरह की अटकलें लगाना गलत है. राउत ने बताया कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत चली थी.
महाराष्ट्र में कोरोना केस ठाकरे और पवार के बीच मुलाकात से पहले राकांपा नेता ने सोमवार सुबह राज्य के राज्यपाल बी एस कोश्यारी से मुलाकात की थी.
राउत ने मराठी भाषा में ट्वीट किया,'राकांपा प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच डेढ़ घंटे तक बैठक चली. जिन्हें इस सरकार के स्थिर होने पर शंका है, वे अपनी दुर्भावना के कारण ऐसा कर रहे हैं. यह सरकार मजबूत है.'
राकांपा ने दावा किया था कि राज्यपाल के आमंत्रण पर यह मुलाकात हुई है और इसमें किसी राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई.
इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान को लेकर भी सस्पेंस बढ़ गया था. राहुल ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में कांग्रेस निर्णायक भूमिका में नहीं है. कांग्रेस समर्थन की भूमिका निभा रही है. उनके इस बयान पर भाजपा ने चुटकी ली थी. भाजपा की ओर से कहा गया कि गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है.
वैसे, राहुल के इस बयान के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने स्थिति संभालने की कोशिश की. सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा था कि कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी के अन्य दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है.
पढ़ें- महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, राउत बोले- उद्धव और पवार की मुलाकात पर पेटदर्द क्यों
वहीं मुलाकात को लेकर शरद पवार ने कहा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और राज्य की स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार मजबूत है और सरकार को कोई खतरा नहीं है. हमारी सरकार पांच सालों का कार्यकाल पूरा करेगी.