मुंबई : शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार की आज अग्नि परीक्षा है. आज महाराष्ट्र की विधानसभा में दोपहर दो बजे फ्लोर टेस्ट होना है. हालांकि, शिवसेना दावा कर रही है कि उसके पास 162 विधायकों का समर्थन है और वह सदन में आसानी से बहुमत साबित कर देगी.
उम्मीद यह जताई जा रही है कि सरकार सुगमता से विश्वास मत हासिल कर लेगी.
विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शनिवार को शुरू होगा. पहले दिन सदन में नए मंत्रियों के परिचय के बाद विश्वास मत हासिल किया जाएगा.
रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा.
नए विधानसभा अध्यक्ष इसके बाद विधानसभा में नेता विपक्ष के नाम की घोषणा करेंगे.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिये तीन दिसंबर तक का वक्त दिया है.
प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी गठबंधन ने 162 विधायकों के समर्थन का दावा किया था.