दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'राहुल गांधी जैसे लोगों को चुनाव लड़ने नहीं देना चाहिए' - Congress chief Rahul Gandhi

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो कोई राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल हो, उसे बख्शा नहीं जाए बल्कि उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए. ठाकरे ने ये बात राहुल पर हमला बोलते हुए कही है. जानें कारण...

राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे. (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 24, 2019, 10:12 AM IST

मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राजद्रोह कानून हटाने के कांग्रेस के चुनावी वादे को लेकर गांधी की आलोचना की. उन्होंने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए.

शिवसेना उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे के लिए मुंबई के समीप कल्याण में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि विपक्ष केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक हिंदुत्व संगठन को बाहर करने में ही इच्छुक है. 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान एक दुसरे को हटाने और मिटाने के नारे आम हो गए है. नेताओं की ओर से विरोधी पार्टियों पर तरह-तरह के आरोप लगाये जा रहे है.

पढ़ें:मोदी ने कूटनीति को बनाया व्यक्तिगत, इसलिये अमेरिका कर रहा मनमानी: कांग्रेस

इसी बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, 'राहुल गांधी जैसे लोगों को चुनाव लड़ने नहीं देना चाहिए'. उन्होंने कहा, 'जो कोई राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाए. उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details