मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राजद्रोह कानून हटाने के कांग्रेस के चुनावी वादे को लेकर गांधी की आलोचना की. उन्होंने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए.
शिवसेना उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे के लिए मुंबई के समीप कल्याण में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि विपक्ष केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक हिंदुत्व संगठन को बाहर करने में ही इच्छुक है. 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान एक दुसरे को हटाने और मिटाने के नारे आम हो गए है. नेताओं की ओर से विरोधी पार्टियों पर तरह-तरह के आरोप लगाये जा रहे है.