पुणे: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विपक्ष पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टियों के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तक नहीं है और वे बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं.
वह पुणे के निकट चाकन में शिरूर लोकसभा सीट से शिवसेना के सांसद और उम्मीदवार शिवाजीराव आधलराव पाटिल के चुनाव प्रचार में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, 'हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत उम्मीदवार है. लेकिन आप विपक्ष से पूछेंगे कि उनका उम्मीदवार कौन है तो वह कहेंगे कि पहले वोट दें, हम बाद में देखेंगे.'