दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विपक्ष को पहले पीएम पद का उम्मीदवार खोजना चाहिए: उद्धव ठाकरे - uddhav thacrey targets opposition

पुणे के निकट चाकन में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि मुख्य विपक्षी पार्टियों के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कोई उम्मीदवार नहीं है जबकि हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत उम्मीदवार है.

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 26, 2019, 7:27 AM IST

Updated : Apr 26, 2019, 9:22 AM IST

पुणे: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विपक्ष पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टियों के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तक नहीं है और वे बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं.

वह पुणे के निकट चाकन में शिरूर लोकसभा सीट से शिवसेना के सांसद और उम्मीदवार शिवाजीराव आधलराव पाटिल के चुनाव प्रचार में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, 'हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत उम्मीदवार है. लेकिन आप विपक्ष से पूछेंगे कि उनका उम्मीदवार कौन है तो वह कहेंगे कि पहले वोट दें, हम बाद में देखेंगे.'

पढ़ें- कांग्रेस से इस्तीफे के बाद शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी

वहीं, मावल क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान ठाकरे ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा है.

पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती से चुनाव लड़ रही हैं. ठाकरे ने पवार पर तंज कसते हुए कहा, ' मैं नहीं तो मेरा बेटा. अगर मेरा बेटा नहीं, तो भतीजा. क्या दूसरों के बच्चें नहीं हैं?'

Last Updated : Apr 26, 2019, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details