दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैं आज भी हिंदुत्व की विचारधारा के साथः उद्धव ठाकरे - मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सदन में नेता प्रतिपक्ष चुने गए. इस मौके पर महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी और देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधा. जानें विस्तार से क्या कहा उद्धव ने...

etv bharat
भाजपा को लेकर उद्धव का छलका दर्द

By

Published : Dec 1, 2019, 6:07 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 7:48 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस से कहा कि अगर आप हमारे साथ अच्छे होते, तो यह सब नहीं हुआ होता. उन्होंने कहा कि वह आज भी हिंदुत्व की विचारधारा के साथ हैं. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे सदन को संबोधित कर रहे थे.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सदन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, 'मैंने देवेंद्र फडणवीस से कई बातें सीखी हैं, मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा.'

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र : नानाभाऊ पटोले बने विधानसभा अध्यक्ष, फडणवीस नेता प्रतिपक्ष

उन्होंने कहा, 'पिछले पांच वर्ष में मैंने कभी भी सरकार के साथ विश्वासघात नहीं किया. मैं आपको (देवेंद्र फडणवीस) 'विपक्ष का नेता' नहीं कहूंगा लेकिन मैं आपको एक 'जिम्मेदार नेता' कहूंगा. अगर आप हमारे लिए अच्छे होते, तो यह सब (बीजेपी-शिवसेना में फूट) नहीं होती.'

इसके साथ हिंदुत्व को लेकर हो रहे सवालों पर उद्धव ठाकरे ने सदन में जबाव देते हुए बोला, 'मैं अभी भी 'हिंदुत्व' की विचारधारा के साथ हूं और इसे कभी नहीं छोड़ूगा. पिछले पांच वर्ष में मैंने कभी भी सरकार को धोखा नहीं दिया है.'

Last Updated : Dec 1, 2019, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details