मुंबई : शिवसेना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. यह चुनाव नौ सीटों के लिए होना है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पार्टी ने नीलम गोरे को भी उम्मीदवार बनाया है. गोरे, विधान परिषद में वर्तमान में उपाध्यक्ष हैं.
इस तरह उद्धव ठाकरे, ठाकरे वंश से चुनाव में उतरने वाले दूसरे सदस्य बन जाएंगे. हालांकि वह ऊपरी सदन से शामिल होंगे. इस चुनाव के लिए महाराष्ट्र विधानसभा के 288 सदस्य निर्वाचक मंडल का काम करेंगे, यानी वोट देंगे,.
बीते अक्टूबर में उनके बेटे आदित्य ठाकरे वरली विधानसभा सीट से जीतने में सफल रहे थे. वह वर्तमान में वह राज्य सरकार में पर्यावरण व पर्यटन मंत्री हैं.
उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के रूप में 28 नवंबर को शपथ ली. उन्होंने शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के प्रमुख के तौर पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.