मुंबई : महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, मनसे प्रमुख राज ठाकरे समेत कई अन्य नेताओं की सुरक्षा कम कर दी है. भाजपा के राज्य प्रमुख चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार सहित कुछ भाजपा नेताओं की सुरक्षा भी घटाई है. अब उनकी सुरक्षा में पहले से कम सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस से बुलेट प्रूफ कार भी वापस ले ली गई है. महाराष्ट्र सरकार के फैसले की भाजपा ने कड़ी निंदा की है.
सरकार की ओर से इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि फडणवीस की बुलेट प्रूफ कार को भी हटाया जाएगा. सरकार ने भाजपा विधायक प्रसाद लाड के साथ-साथ भाजपा नेता आशीष शेलार और कुछ अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की सुरक्षा भी हटा ली है. हालांकि प्रवीण दरेकर के बारे में स्थिति साफ नहीं कि उनकी सुरक्षा में क्या कमी आएगी.
राज ठाकरे के पास वर्तमान में जेड श्रेणी की सुरक्षा है, अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.