मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल मॉल, मल्टीप्लेक्स और दुकानों को सातों दिन चौबीस घंटे खोलने की अनुमति देने के मुद्दे पर 22 जनवरी को चर्चा करेगा.
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि मुंबई के गैर-आवासीय क्षेत्रों में दुकानों, मॉल और भोजनालयों के पास 26 जनवरी से 24x7 खुले रहने का विकल्प होगा. हालांकि, यह अनिवार्य नहीं होगा.
इस योजना के पीछे आदित्य को प्रमुख प्रस्तावक माना जा रहा है.
देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, '22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा. हमें देखना होगा कि रात में दुकानों, भोजनालयों और मॉलों को खोले रखने से शहर की पुलिस पर कितना बोझ पड़ेगा. विस्तृत विचार-विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.'