दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया मुआयना - राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वड्डेटिवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद हुई क्षति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

uddhav and fadanvis
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस

By

Published : Oct 19, 2020, 8:05 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद हुई क्षति का जायजा लिया. ठाकरे के साथ राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट और राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वड्डेटिवार आज सुबह सोलापुर जिले के अक्कलकोट तहसील पहुंचे. सोलापुर के सांगवी गांव में स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने पुल पर खड़े होकर स्थिति का जायजा लिया

ठाकरे का काफिला बारिश प्रभावित गांव के निकट जब पुल के पास पहुंचा तो मुख्यमंत्री वाहन से बाहर निकले और उन्होंने पुल पर खड़े होकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने नाखुशी जाहिर की और कहा कि मुख्यमंत्री को स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रभावित स्थलों पर आना चाहिए. हालांकि, मुख्यमंत्री ने सांगवी गांव में रास्ते में कुछ ग्रामीणों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है और सहायता मुहैया कराएगी. उन्होंने ग्रामीणों को मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि परेशान न हों, हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी.

केंद्र सरकार मदद को तैयार : फडणवीस

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बारामती के आसपास और पुणे जिले के दौंड तहसील का मुआयना किया और मुख्यमंत्री से तत्काल राहत पैकेज जारी करने की मांग की. फडणवीस यहां कुछ खेतों में गए और भारी बारिश से फसलों को पहुंची क्षति पर नजर डाली और कहा कि केंद्र सरकार मदद को तैयार है लेकिन राज्य सरकार को प्रभावित किसानों की मदद करने की प्राथमिक जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटना चाहिए.

'मैंने बिना केंद्र सरकार के कोष के बारे में सोचे, मदद की थी'

फडणवीस ने कहा कि जब मैं पिछले साल मुख्यमंत्री था और राज्य में बाढ़ आई तो मैंने बिना केंद्र सरकार के कोष के बारे में सोचे, 10,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी. उनसे जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मुख्यमंत्री को लिखी गई चिट्ठी पर रांकापा प्रमुख शरद पवार की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्या यह समय राज्यपाल पर हमले का है? मतभेद तब भी होते हैं, जब राज्य और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details