दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : हत्या के बदले में दो महिलाओं की हत्या - देशी बमों से दो महिलाओं पर हमला

तमिलनाडु के तिरुनेलवली गांव में दो महिलाओं पर हमला किया है. हत्या को लेकर दो परिवारों के बीच पैदा हुई दुश्मनी दोहरे हत्याकांड की वजह बन गई.

murder in thirunelveli
दो महिलाओं की हत्या

By

Published : Sep 27, 2020, 3:41 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के तिरुनेलवली गांव में चौंकाने वाली घटना हुई हैं, जिसमें एक अज्ञात गिरोह ने देशी बमों से दो महिलाओं पर हमला किया है. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान शंमुगतायी और उसकी रिश्तेदार शांति के रूप में हुई है.

2019 को नंबिराजन की हत्या को लेकर दो परिवारों के बीच पैदा हुई दुश्मनी इस दोहरे हत्याकांड की वजह बनी. नंबिराजन के दूसरे समुदाय के होने को लेकर उसके पत्नी के परिवार ने कड़ा विरोध किया, बावजूद वह नंबिराजन के साथ भाग गई, जिस कारण नंबिराजन के ससुराल के लोगों ने नंबिराजन की हत्या कर दी.

हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस.

नंबिराजन के परिजनों ने नंबिराजन के ससुराल के लोगों की हत्या कर दी. हत्या का बदला लेने के लिए नंबिराजन की मां शंमुगतायी और रिश्तेदार शांति की हत्या कर दी.

फढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

क्षेत्र पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details