चेन्नई : तमिलनाडु के तिरुनेलवली गांव में चौंकाने वाली घटना हुई हैं, जिसमें एक अज्ञात गिरोह ने देशी बमों से दो महिलाओं पर हमला किया है. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान शंमुगतायी और उसकी रिश्तेदार शांति के रूप में हुई है.
2019 को नंबिराजन की हत्या को लेकर दो परिवारों के बीच पैदा हुई दुश्मनी इस दोहरे हत्याकांड की वजह बनी. नंबिराजन के दूसरे समुदाय के होने को लेकर उसके पत्नी के परिवार ने कड़ा विरोध किया, बावजूद वह नंबिराजन के साथ भाग गई, जिस कारण नंबिराजन के ससुराल के लोगों ने नंबिराजन की हत्या कर दी.