पटना : बिहार में वैसे तो बाढ़ के दौरान कई तस्वीरें उभरकर सामने आती है, जिसे देखर लोग भौचक्के रह जाते हैं. ठीक ऐसा ही वाक्या किशनगंज में भी हुआ है. जहां दो लोगों की जान पर बन आई. किशनगंज जिले में कनकई नदी के कटाव में गिर रहे बिजली के खंभे को गिरने से बचाने की कोशिश में दो ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के माटीटोला स्थित कनकई नदी में बिजली का खंबा नदी के गर्भ में समा रहा है. जिसे बचाने के लिए दो ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली के खंभे से लगे तार को पकड़कर खींच रहे हैं.
कटाव में बहे दो लोग
तभी नदी के तेज कटाव की वजह से जिस जगह पर दोनों व्यक्ति खड़े थे. वहां की मिट्टी कटकर नदी के गर्भ में समा गई और बिजली के खंभे के साथ दोनों व्यक्ति भी कनकई नदी के तेज बहाव में बहने लगे. हालांकि, वहां पर उपस्थित अन्य ग्रामीणों की सूझ-बुझ से दोनों व्यक्ति की जान बचाई गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.