दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : बिजली के खंभे को गिरने से बचाते समय नदी में बहे दो लोग - bihar flood

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के माटीटोला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां दो ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर कनकई नदी के कटाव में गिर रहे बिजली के खंभे को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

flood
नदी में बहे दो लोग

By

Published : Jul 30, 2020, 2:23 PM IST

पटना : बिहार में वैसे तो बाढ़ के दौरान कई तस्वीरें उभरकर सामने आती है, जिसे देखर लोग भौचक्के रह जाते हैं. ठीक ऐसा ही वाक्या किशनगंज में भी हुआ है. जहां दो लोगों की जान पर बन आई. किशनगंज जिले में कनकई नदी के कटाव में गिर रहे बिजली के खंभे को गिरने से बचाने की कोशिश में दो ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के माटीटोला स्थित कनकई नदी में बिजली का खंबा नदी के गर्भ में समा रहा है. जिसे बचाने के लिए दो ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली के खंभे से लगे तार को पकड़कर खींच रहे हैं.

खंभे को बचाते नदी में बहे दो लोग

कटाव में बहे दो लोग

तभी नदी के तेज कटाव की वजह से जिस जगह पर दोनों व्यक्ति खड़े थे. वहां की मिट्टी कटकर नदी के गर्भ में समा गई और बिजली के खंभे के साथ दोनों व्यक्ति भी कनकई नदी के तेज बहाव में बहने लगे. हालांकि, वहां पर उपस्थित अन्य ग्रामीणों की सूझ-बुझ से दोनों व्यक्ति की जान बचाई गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

'हर बार आती है बाढ़, सिर्फ घोषणाओं की सरकार'

बिहार इन दिनों कई तरह के प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है. जिलेवासियों पर एक ओर कोरोना तो दूसरी ओर बाढ़ अपना कहर बरपा रहा है. आमलोग इन आपदाओं से त्रस्त हैं लेकिन उन्हें बचाने वाला कोई नहीं.

पढ़ें :-बिहार में बाढ़ का कहर, अब तक 65 की मौत

बाढ़ तो मानो इनके जीवन का एक हिस्सा हो गया है. हर साल बाढ़ आती है और न जाने कितने जीवन को तबाह कर चली जाती है. लेकिन आज तक इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकला है. आपदा राहत के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये बांटे जाते हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details