कन्नौज: घने कोहरे के चलते तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया. अधिक कोहरा होने की वजह से तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसा होने के बाद पीछे आ रही तीन कारें भी आपस में टकरा गईं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद कार में आग लग गई. कार सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई.
सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चार की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया. ट्रक ड्राइवर व कार चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास रविवार की रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा होने की वजह से आगरा से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार कार एक्सप्रेस वे पर खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गईं. जब तक लोग कुछ समझ पाते एक के बाद एक तीन और कार आपस में टकरा गईं. कारों के आपस में टकराने से एक कार व ट्रक में आग लग गई. आग लगते ही हड़कंप मच गया. कार सवारों ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई. हादसे में करीब 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आग की लपटों को उठता देख यूपीडा टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने आनन-फानन में पुलिस व दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.