श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में 40 घंटो से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया.
मुठभेड़ के दौरान एक मजदूर मौहम्मद हबीब की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हबीब किसी और राज्य से कश्मीर आए थे. इसके अलावा मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.
पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में आतंकवादी मारे गए हैं. इनकी पहचान जैनतुल इस्लाम और मंजूर अहमद के रूप में हुई है. मारे गए आतंकियों को पास से SLR और AK47 राइफल बरामद हुई है.