दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नक्सली वित्तपोषण मामले में तेलंगाना के ठेकेदारों पर मामला दर्ज, दो गिरफ्तार - telangana contractors funding naxals

महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में नक्सलियों को पैसा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों गिरफ्तार किया है. पुलिस इस दौरान दो करोड़ बीस लाख रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी की इस संदर्भ में तेलंगाना के दो ठकेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

two arrested for naxal links
नक्सलियों को पैसे देने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2020, 4:04 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में नक्सलियों को पैसा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तेलंगाना से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान अरोपियों को पकड़ा गया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि वाहन से दो करोड़ बीस लाख रुपए बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने तेलंगाना के दो अन्य ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सिरोंचा पुलिस ने सूचना के आधार पर प्राणहिता और गोदावरी नदी के पुल पर तलाशी शुरु की थी.

नक्सलियों को पैसा देने के आरोप में दो गिरफ्तार

इस दौरान भाम्रागढ़ जाते समय सीमा के पास तेलंगाना राज्य से आने वाले दो वाहनों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से पुलिस को पैसे से भरे दो बैग मिले. पुलिस ने पैसों को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, चार गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details