मुंबई : महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में नक्सलियों को पैसा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तेलंगाना से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान अरोपियों को पकड़ा गया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि वाहन से दो करोड़ बीस लाख रुपए बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने तेलंगाना के दो अन्य ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सिरोंचा पुलिस ने सूचना के आधार पर प्राणहिता और गोदावरी नदी के पुल पर तलाशी शुरु की थी.