कोलकाता : पूरा विश्व चीन में जन्मी कोरोना महामारी की चपेट में आने से परेशान है. अपने आप को सुपर पॉवर कहने वाले अमेरिका पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है. कोरोना वायरस को लेकर भारत, अमेरिका व यूरोप के देश लगातार शोध कर रहे हैं. इसकी जांच के लिए नए तरीकों और इलाज की लगातार कोशिश जारी है. इन्ही कोशिशों के बीच कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है, जो व्यक्ति के खांसने मात्र से उसके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दे देगा.
जादवपुर विश्वविद्यालय की नवाचार परिषद के शिक्षक ने बताया कि उपकरण की खासियत के बारे में बताया कि इसके सामने किसी व्यक्ति के खांसने से ही पता चल जाएगा कि वह कोरोना से संक्रमित है अथवा नहीं.