दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

​​​​​​​जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रहस्यमय गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल - जांच से आतंकवादी हमले के संकेत नहीं

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुई अज्ञात फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. यह फायरिंग रात के दस बजे हुई. सेना घटना की जांच कर कर रही है.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Dec 23, 2019, 8:33 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार रात रहस्यमय गोलीबारी में दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि दो एसपीओ- मोहम्मद सलीम और अजय कुमार - सेमिना कॉलोनी स्थित ‘फिल्ट्रेशन’ संयंत्र की सुरक्षा में तैनात थे और उन्हें रात करीब दस बजे गोलियां लगी.

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुन वरिष्ठ अधिकारी आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : LOC के निकट पाकिस्तानी गोलाबारी में महिला घायल

उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक जांच से आतंकवादी हमले के संकेत नहीं मिले हैं. हम गोलीबारी को लेकर मिली जानकारी का आकलन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details