दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में दो सुरक्षा कर्मी हथियारों समेत लापता, तलाश जारी - सरकारी हथियारों समेत लापता

जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों के दौरान सीमा सशस्त्र बल एसएसबी के एक जवान समेत दो सुरक्षा कर्मी अपने सरकारी हथियारों समेत लापता हो गए हैं. पुलिस ने इन दोनों मामलों को संज्ञान में लेते हुए लापता सुरक्षा कर्मियों का पता लगाने के लिए सघन तलाशी अभियान चला रही है.

missing from JK
दो सुरक्षा कर्मी लापता

By

Published : Oct 14, 2020, 6:02 PM IST

श्रीनगर : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान सहित दो सुरक्षा कर्मी कुछ हथियार और गोला-बारूद के साथ मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में चदूरा इलाके से लापता हो गये हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) चदूरा स्थित एक विशेष अभियान समूह के शिविर से लापता है, जिसकी पहचान अल्ताफ हुसैन के रूप में की गई है. शिविर से दो एके राइफल और तीन मैगजीन भी गायब हैं. इस विषय की जांच की जा रही है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना के तहत एसएसबी का एक कांस्टेबल चदूरा के पास नगाम इलाका स्थित शिविर से लापता हो गया है. उसका भी नाम अल्ताफ हुसैन है. इसके साथ ही एससबी शिविर से इंसास राइफल की एक मैगजीन और 20 कारतूस भी गायब है.

एसपीओ चदूरा इलाके का ही रहने वाला है, जबकि एसएसबी कांस्टेबल राजौरी जिला निवासी है. दोनों लापता सुरक्षाकर्मियों का पता लगाने के लिए पुलिस सघन तालाशी अभियान चला रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details