दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी: बदमाशों ने कैदी वैन पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 पुलिसवालों की हत्या, 3 कैदी फरार - सम्भल-बदमाशों ने कैदी वैन पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

कैदियों को जेल वापस ले जा रही पुलिस वैन पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है. इतना ही नहीं दो पुलिसवालों की हत्या कर तीन कैदियों को छुड़ा फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

सम्भल में कैदी वैन पर हमले के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस.

By

Published : Jul 18, 2019, 11:56 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 7:35 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कैदियों को चंदौसी से मुरादाबाद जेल ले जा रही पुलिसवैन पर बदमाशों ने हमला कर तीन कैदियों को छुड़ा लिया. कैदियों को चंदौसी कचहरी में पेशी के लिए लाया गया था. इस दौरान बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. हमले की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे.

कैदी वैन पर हमले के बाद घटना स्थल पर पुलिस

हमले के बाद फरार कैदियों के जंगल मे छुपे होने की आशंका है. पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी है. बदमाशों ने घटना को थाना बनिया ठेर क्षेत्र के अलीगढ़-मुरादाबाद हाईवे पर अंजाम दिया.

कैदियों की पेशी के बाद पुलिस वैन उन्हें मुरादाबाद जेल वापस ले जा रही थी. वारदात में शहीद हुए पुलिस कर्मी मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात थे.

Last Updated : Jul 19, 2019, 7:35 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details