दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश : घने कोहरे में प्रशिक्षु विमान क्रैश, दो पायलट की मौत - ढाना प्लेन क्रैश

मध्यप्रदेश के सागर जिले के ढाना हवाई अड्डे पर घने कोहरे के चलते एक प्रशिक्षु विमान क्रैश हो गया है. इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई. वहीं घटना पर CM कमलनाथ सहित कई राजनेताओं ने दुख जताया. पढ़ें पूरी खबर...

two-pilots-died-in-trainee-plane-crash-in-dhana-sagar
ढाना प्लेन क्रैश में दो पायलटों की मौत, भारी कोहरे के चलते हुआ हादसा

By

Published : Jan 4, 2020, 10:30 AM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के सागर जिले के ढाना हवाई अड्डे पर घने कोहरे के चलते एक प्रशिक्षु विमान क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि हवाई पट्टी ना देख पाने के चलते प्रशिक्षण के दौरान हवाई अड्डे के पास स्थित एक खेत में विमान जा गिरा. इस घटना में दो पायलट अशोक मकवाना और पीयूष चंदेल की मौत हो गई है.

सागर के ढाना में प्रशिक्षण के दौरान कोहरा होने के चलते प्रशिक्षु विमान क्रैश हो गया. विमान क्रैश में घायल दो पायलट को तुरंत सागर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मतृ घोषित कर दिया गया.

ढाना प्लेन क्रैश में दो पायलटों की मौत

गौरतलब है कि करीब तीन साल पहले भी मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी डैम में एक विमान जा गिरा था. इसमें भी एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी.

पढे़ं : कर्नाटक : बस और वैन की खतरनाक टक्कर, जिंदा जलकर मरे तीन लोग

वहीं इस घटना पर सीएम कमलनाथ ने दुख जताया. इस संबंध में उन्होंने ट्ववीट करते हुए कहा है, 'मध्यप्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर एक विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलेट की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details