ईटानगर :अरूणाचल प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ गई. वहीं शुक्रवार को बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से एक महत्वपूर्ण पुल बह गया और कई इलाकों में जल जमाव हो गया. पश्चिम सियांग, सियांग और पूर्वी सियांग जैसे कई जिलों में खेतों में लगी फसल डूब गई और भूस्खलन हो गया. वहीं, लेपा राडा जिले में एक नदी में दो लोग बह गए.
पढ़ें: मानूसन के जाने की शुरुआत अगले सप्ताह से होने की संभावना
लगातार प्रशासन से संपर्क में हैं सीएम
एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि जून के बाद से वर्षा संबंधी घटनाओं और भूस्खलन में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इसी बीच मुख्यमंत्री पेमा खांडू कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे. वर्तमान में वह नई दिल्ली में आवास पर पृथक-वास में हैं. उन्होंने बाढ़ के कारण जान-माल के नुकसान पर दुख जताते हुए कहा कि वह प्रभावित जिलों में राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रशासन से संपर्क में हैं.