नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को दिन में पहले नई दिल्ली और तेलंगाना से कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए थे. इसके बाद राजस्थान से एक और नया मामला सामने आया है. इस आशय की जानकारी राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा दी.
रघु शर्मा ने बताया कि 29 फरवरी को एक यात्री इटली से जयपुर आया था. स्क्रीनिंग में कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद उसे एक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. पहले परीक्षण में उसे नकारात्मक पाया गया था. हालांकि, दूसरे परीक्षण में सकारात्मक पाया गया.
इससे पहले तेलंगाना के राज्य स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर ने हैदराबाद में सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशालय में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई.
बैठक के बाद राज्यमंत्री ने कहा, 'राज्य सरकार इस मुद्दे पर सतर्क है. हमने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हम एहतियाती कदम उठा रहे हैं.'
फिलहाल सभी रोगियों की हालत स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है.