रांची : पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है और देश मे लॉकडाउन है. लॉकडाउन के चलते भी हैवानों की हैवानियत पर लगाम नहीं लग रही है. झारखंड के खूंटी जिले में 10 लोगों ने मिलकर दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों में से छह नाबालिग समेत नौ को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पीड़िताओं के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, गांव की दोनों नाबालिग लड़कियां (उम्र 13 और 15 साल) बकरी चरा रही थीं. अचानक गांव के ही दस लड़के वहां आ धमके और उन्हें पकड़कर जंगल ले गए, वहां दोनों से दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपियों ने दोनों नाबालिग लड़कियों को घटना की जानकारी किसी को भी नहीं देने की चेतावनी के साथ छोड़ दिया.