भुवनेश्वर : ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला और पुरुष माओवादी मारे गए. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सीमा पर गोछापाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के नजदीक दोनों ओर से गोलीबारी हुई.
डीजीपी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और डिस्ट्रिक्ट वॉलियंटरी फोर्स (डीवीएफ) के जवान ने अभियान शुरू किया. इसके बाद चरमपंथियों ने गांव के नजदीक उनपर गोलियां चलाईं.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक पुरुष और एक महिला माओवादी मारे गए.