दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर - स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप

ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो माओवादियों को मार गिराया है. जिसमें एक महिला माओवादी भी शामिल है. खुफिया सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और डिस्ट्रिक्ट वॉलियंटरी फोर्स (डीवीएफ) के जवानों ने अभियान शुरू किया था.

सुरक्षा कर्मियों के साथ मुठभेड़ में महिला माओवादी ढेर
सुरक्षा कर्मियों के साथ मुठभेड़ में महिला माओवादी ढेर

By

Published : Dec 13, 2020, 12:26 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला और पुरुष माओवादी मारे गए. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सीमा पर गोछापाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के नजदीक दोनों ओर से गोलीबारी हुई.

डीजीपी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और डिस्ट्रिक्ट वॉलियंटरी फोर्स (डीवीएफ) के जवान ने अभियान शुरू किया. इसके बाद चरमपंथियों ने गांव के नजदीक उनपर गोलियां चलाईं.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक पुरुष और एक महिला माओवादी मारे गए.

पढ़ें :ओडिशा : सीआरपीएफ ने किया माओवादी शिविर का भंडाफोड़, हथियार बरामद

अभय ने बताया कि माओवादी समूह के अन्य सदस्य गोलीबारी के बाद मारी गई महिला और पुरुष माओवादी का शव छोड़कर भाग गए.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने शव के अलावा दो बंदूक, चार राउंड गोलियां, माओवादी साहित्य बरामद किया.

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details