दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए क्यों लड़की के पेट में मिला दो किलो बालों का गुच्छा - hair found in a woman stomach

तेलंगान में मानसिक रूप से बीमार 22 वर्षीय युवती को पेट दर्द की शिकायत थी. सर्जरी के दौरान पेट की छोटी आंत में से जो निकला, उसे देख डॉकटर भी हैरान हो गए. इलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम ने युवती के पेट में से दो किलो से अधिक बाल निकाले. सर्जरी के बाद अब युवती पूरी तरह स्वस्थ है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

lady stomach
पेट में मिला बालों का गुच्छा

By

Published : Jan 6, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 7:32 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना के हैदराबाद जिले के निर्मल नगर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती पेट दर्द से परेशान थी. काफी लंबे समय से वह पेट दर्द की परेशानी से जूझ रही थी, जिसके बाद युवती का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के दौरान युवती के पेट में से दो किलो से अधिक बाल निकले, जिसे देख डॉक्टर भी हैरान थे. फिलहाल युवती ऑपरेशन के बाद पेट दर्द से निजाद पा चुकी है.

बताया जा रहा है कि युवती कई वर्षों से पेट दर्द से पीड़ित थी. युवती अपने स्वास्थ्य की स्थिति अपने परिवार को नहीं बता सकती थी, क्योंकि वह मानसिक रूप से बीमार थी. युवती के दर्द को लेकर परिवार वाले चिंतित थे, लेकिन परिवार के सदस्यों को लगता था कि यह एक आम समस्या है. 15 दिनों बाद युवती को असहनीय दर्द के चलते स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

असहनीय दर्द से ग्रसित थी युवती
युवती की हालत ऐसी थी कि वो जो भी कुछ खाती या पीती उसे उल्टी कर देती थी. इस बीच युवती कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती थी. इस दौरान डॉक्टर ने उसकी जांच की, लेकिन जांच रिपोर्ट में कुछ भी सामने नहीं आया, जिसके बाद युवती की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. घर आने के बाद स्थिति वापस से ज्यों की त्यों थी.

पढ़ें :देश में नए स्ट्रेन के 20 और मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 58

डॉक्टरों ने दी सर्जरी की सलाह
दिनभर युवती की खराब सेहत के देखते हुए परिवार के सदस्य उसे शहर के ही प्रशांत जीके अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने युवती के माता-पिता से उसकी दिनचर्या और बीमारी के बारे में पूछा, जिसके बाद युवती की एंडोस्कोपी की गई, जिसमें पीड़िता की छोटी आंत में बाल होने की बात सामने आई. डॉक्टरों ने पीड़िता के माता-पिता को सर्जरी युवती की सर्जरी की सलाह दी.

सर्जरी के बाद पीड़िता की सेहत में सुधार
सर्जरी के दौरान युवती के पेट की छोटी आंत में से डॉक्टरों ने लगभग 150 सेमी लंबे और ढाई किलो से अधिक वजन के बाल निकाले. डॉक्टरों के मुताबिक, सर्जरी के बाद पीड़िता की सेहत में पूरी तरह सुधार आया है. डॉक्टरों के मुताबिक, किसी इंसान के पेट से ढाई किलो बाल निकलना हैरान कर देने वाला है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details