कोलकाता. पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना के भाटपाड़ा में नए पुलिस थाना के उदघाटन से पहले बम धमाका और गोलीबारी की घटना हुई. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. खबर है कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है.
हिंसा की चपेट में भाटपाड़ा, बमबारी में दो की मौत - भाटपाड़ा हिंसा
प.बंगाल के भाटपाड़ा में पुलिस थाने के उदघाटन होने से पहले ही कुछ हमलावरों ने बम धमाके और गोलियां चलाई. इस दौरान दो हमलावर की मौत हो गई.
![हिंसा की चपेट में भाटपाड़ा, बमबारी में दो की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3609513-thumbnail-3x2-bengal.jpg)
प.बंगाल में हिंसा
भाटपाड़ा में हिंसा
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भाटपाड़ा में नए थाना के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ही कुछ लोगों ने जमकर बमबाजी की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे फिर भी हालात नहीं संभले तो हवाई फायरिंग की गई.
जानकारी के मुताबिक मरने वाले का नाम संत साव और रामबाबू साव है. सूत्रों का कहना है कि दोनों की मौत बम धमाके में हुई है. इस मामले में पूरी जानकारी मिलना बाकी है. कुछ के घायल होने की भी खबर है.
Last Updated : Jun 20, 2019, 2:19 PM IST