पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में उस समय हलचल मच गई, जब स्थानीय लोगों को एक तालाब किनारे लावारिस अवस्था में जीवित जुड़वा बच्चे मिले. जुड़वा बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है.
दरअसल, सुबह भ्रमण के लिए गए कुछ नागरिकों को झील के किनारे एक नाले में दो बच्चे बंधे हुए मिले. इन शिशुओं के रोने ने उनका ध्यान खींचा. उनमें से एक लड़का और एक लड़की है.