नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कई राज्यों में पोंजी स्कीम के नाम पर करीब 42,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों ने पोंजी स्कीम के जरिए अच्छा रिटर्न देने का वादा कर हजारों लोगों से ठगी की.
कई राज्यों में लोगों से ₹42,000 करोड़ की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार - delhi police
पोंजी स्कीम के नाम पर करीब 42,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले एक निजी कंपनी के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने अच्छा रिटर्न देने का वादा कर हजारों लोगों से ठगी की. कई पीड़ितों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की.
दिल्ली पुलिस
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश की मैसर्स गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड नामक निजी कंपनी के निदेशकों संजय भाटी और राजेश भारद्वाज के रूप में की गई है.
पुलिस ने बताया कि मैसर्स गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत थी. कई पीड़ितों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिन्होंने आरोप लगाया था कि संजय भाटी की कंपनी ने उन्हें धोखा दिया है.
Last Updated : Sep 13, 2020, 7:48 AM IST