दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल की दो छात्राओं ने गाया हिमाचली गीत, सोशल मीडिया पर मचा धमाल - two girls from kerela sang himachali folk songs

केरल की छात्राएं देविका और हरिनंदा अपनी गायकी से सोशल मीडिया पर पहचान बना चुकी हैं. दोनों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत हिमाचल के गाने गाए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देविका की प्रशंसा तो हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पीएम मोदी भी कर चुके हैं.

two-girls-from-kerela-sang-himachali-folk-songs
केरल की बेटियों ने हिमाचल में गाड़े झंडे

By

Published : Oct 12, 2020, 8:34 PM IST

शिमला : केरल की दो छात्राएं देविका और हरिनंदा ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. इनके गाए हिमाचली गानें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इनकी गायकी को लोगों ने ही नहीं, बल्कि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है.

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में गाए हिमाचली लोकगीत

केरल की रहने वाली देविका नौवीं की छात्र है. देविका ने स्कूल में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत एक हिमाचली लोकगीत चंबा कितनी दूर गाना गाया. जिसका वीडियो स्कूल ने सोशल मीडिया पर डाला था, जिसके बाद वह हुआ जो शायद देविका ने कभी सोचा न था. सोशल मीडिया के जरिए जिन-जिन लोगों तक देविका की आवाज पहुंची, उनके दिल को छू गई.

केरल की बेटियों ने हिमाचल में गाड़े झंडे

पीएम और सीएम जयराम मे भी दी बधाई

वीडियो वायरल होने के बाद देविका को पहचान मिलना लाजमी था. बता दें, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जब यह गाना सुना तो उन्होंने देविका की आवाज की तारीफ की. सीएम जयराम ने ट्वीटर पर देविका को हिमाचल आने का निमंत्रण दिया और करीब से हिमाचल की संस्कृति को जानने की बात कही. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देविका को सोशल मीडिया पर बधाई दी. पीएम मोदी ने मलयालम में ट्वीट किया कि मुझे देविका पर गर्व है. उसके मधुर गीत ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के सार को मजबूत किया है.

पढ़ें:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पीएमओ तक बढ़ा खतरा

प्लेबैक सिंगर के साथ-साथ बनना चाहती है डॉक्टर

इसके अलावा ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने लिखा कि 14 साल की देविका की यह कोशिश उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो भाषा को लेकर उत्तर और दक्षिण भारत को बांटने में जुटे रहते हैं. देविका से जब पूछा गया कि वह अपने जीवन में आगे क्या करना चाहती हैं, तो देविका ने प्लेबैक सिंगर के साथ-साथ डॉक्टर बनने की बात कही. इसके अलावा देविका ने अपने टीचर्स का धन्यवाद किया और अब संगीत सीखना भी शुरू कर दिया है.

हरिनंदा का भी वीडियो हो रहा वायरल

इसी के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत केरल की ही रहने वाली हरिनंदा ने अपनी सुरीली आवाज में हिमाचली गीत अम्मा पुछदी गाया था. हरिनंदा का गाया हुआ यह गाना भी काफी वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हरिनंदा की भी सराहना की थी. यह गर्व का विषय है कि अन्य राज्यों के बच्चे हिमाचली गीतों को तव्वजो दे रहे हैं. इससे हिमाचल का नाम ऊंचा होने के साथ-साथ राज्य की संस्कृति को भी बढ़ावा मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details