शिमला : केरल की दो छात्राएं देविका और हरिनंदा ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. इनके गाए हिमाचली गानें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इनकी गायकी को लोगों ने ही नहीं, बल्कि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है.
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में गाए हिमाचली लोकगीत
केरल की रहने वाली देविका नौवीं की छात्र है. देविका ने स्कूल में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत एक हिमाचली लोकगीत चंबा कितनी दूर गाना गाया. जिसका वीडियो स्कूल ने सोशल मीडिया पर डाला था, जिसके बाद वह हुआ जो शायद देविका ने कभी सोचा न था. सोशल मीडिया के जरिए जिन-जिन लोगों तक देविका की आवाज पहुंची, उनके दिल को छू गई.
पीएम और सीएम जयराम मे भी दी बधाई
वीडियो वायरल होने के बाद देविका को पहचान मिलना लाजमी था. बता दें, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जब यह गाना सुना तो उन्होंने देविका की आवाज की तारीफ की. सीएम जयराम ने ट्वीटर पर देविका को हिमाचल आने का निमंत्रण दिया और करीब से हिमाचल की संस्कृति को जानने की बात कही. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देविका को सोशल मीडिया पर बधाई दी. पीएम मोदी ने मलयालम में ट्वीट किया कि मुझे देविका पर गर्व है. उसके मधुर गीत ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के सार को मजबूत किया है.