दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: वन विभाग के दो अधिकारी घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो ने वन विभाग के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. इन अधिकारियों पर जंगल से बेरोक टोक लकड़ी काटने के लिए 30000 हजार की रिश्वत मांगी थी.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jan 3, 2020, 11:03 AM IST

ठाणे : महाराष्ट्र के राजगढ़ जिले में वन विभाग के दो अधिकारियों को कथित तौर पर 30,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) ने यह जानकारी दी.

आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि एसीबी ने बृहस्पतिवार को रायगढ़ वन संभाग की रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर ललिता सूर्यवंशी (34) और एक अन्य अधिकारी बापू गाडडे (48) को गिरफ्तार किया.

शिकायतकर्ता पेशे से बढ़ई है. उसने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उससे कहा कि अगर वह तथा चार अन्य लोग 50,000 रुपए की रिश्वत देते हैं तो वे उसके खिलाफ बिना अनुमति के लकड़ी एकत्र करने, फर्नीचर बनाने और बेचने का मामला दर्ज नहीं करेंगे.

पढ़ें- अमेरिकी विमानों को पाक एयरस्पेस इस्तेमाल न करने की सलाह, आतंकी हमले का खतरा

हालांकि, बाद में अधिकारी उनसे 30,000 रुपए लेने पर राजी हो गए. इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और सूर्यवंशी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details