गया: मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा अपने 67 शिष्टमंडलों के साथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गया पहुंचे. यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही बोधि वृक्ष को नमन कर भगवान बुद्ध से विश्व शांति के लिए कामना किया.
गया पहुंचे मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा मंगोलिया मंदिर का किया उद्घाटन
महाबोधि मंदिर से लौटकर राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा मंदिर गए. यहां उन्होंने विधिवत मंगोलिया मंदिर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति थोड़े देर तक मंदिर में ही रुके. उसके बाद भगवान बुद्ध के 80 फुट प्रतिमा का दर्शन कर रात्रि विश्राम के लिए महाबोधि होटल पहुंचे.
बत्तुल्गा का स्वागत करते बौद्ध भिक्षु राजगीर-नालंदा का भी करेंगे दौरा
राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा रविवार को सुबह सड़क मार्ग से राजगीर और नालंदा के प्रस्थान करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे गया एयरपोर्ट लौटेंगे और वापस मंगोलिया के लिए रवाना हो जाएंगे.
महाबोधि मंदिर में की पूजा आर्चना ये भी पढ़ेंः देखिए फल्गु पर महाआरती का पावन दृश्य, पिंडदानी बोले- 'आनंदित हो उठा मन'
ग्रामीण मंत्री विकास ने किया स्वागत
हालांकि, राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा बारिश के कारण अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से गया पहुंचे. यहां ग्रामीण मंत्री विकास श्रवण कुमार बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे और मुख्य पुजारी भंते चलिन्दा ने उनका स्वागत किया.