चंडीगढ़ :कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब सरकार का विधान सभा का दो दिवसीय विशेष सत्र जारी है. सत्र में कृषि कानूनों पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से विधेयक पेश किया जाएगा.
कार्यकर्ता जता रहे रोष
पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र से पहले विधानसभा के बाहर शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के विधायकों की तरफ से रोष व्यक्त किया गया. वह विधानसभा के बाहर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार द्वारा कृषि कानूनों का मसौदा लाया गया है, लेकिन इसे छुपाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मसौदे को सार्वजनिक किया जाना चाहिए.
विशेष सत्र से पहले रविवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई. कांग्रेस विधायक दल की बैठक के समय मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लड़ाई जारी रहेगी और हम इसे सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे. कांग्रेस के लिए यह लड़ाई कोई राजनीति नहीं, बल्कि पंजाब की कृषि और किसानों को बचाने का प्रयास है.