नाशिक : उमराणे गांव में सरपंच पद के लिए बोली लगाने का मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा जोरों पर है. दरअसल, उमराणे गांव में सीधे सरपंच पद का चुनाव होने की बजाए सरपंच पद की नीलामी की गई. बाकायदा ग्रामसभा आयोजित कर नीलामी की गई. सभी गांववालों को इसमें शामिल होने के लिए बुलाया गया.
पूर्व सदस्य प्रशांत (चंदूदा) विशवासराव देवर की अध्यक्षता वाले पैनल ने बोली जीती. बोली 1 करोड़ 11 लाख से शुरू हुई और 2 करोड़ 5 लाख पर बंद हुई.