अहमदाबाद : राज्यसभा चुनावों से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. पिछले दो महीनों में कुल सात विधायकों ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वालों में करजन विधानसभा सीट के विधायक अक्षय पटेल और कपराडा सीट से विधायक जीतू चौधरी ने इस्तीफा दिया है.
इससे पहले मार्च में कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफे दिए थे. 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 103 है. अब कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 66 रह गई है.