श्रीनगर : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) एक जवान ने मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने दो साथियों को गोलियों से भून डाला. इसके बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ाने की कोशिश की और गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचैरी तहसील के पंचर सददल क्षेत्र के विस्थापितों के लिए सीआईएसएफ की 251 यूटिन तैनात है, जो उनके लिए सुरक्षा आदि की देखरेख करती है.
पुलिस ने बताया कि सीआईएसएफ के एक जवान संजय ठाकरे ने अपने अन्य दो साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दोनों साथी जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.