बीकानेर/जयपुर : राजस्थान के बीकानेर जिले के सैरूणा थाना इलाके में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. कार के अनियंत्रित होकर पलटने से भारतीय सेना के दो अधिकारियों की मौत हो गई. साथ ही दो जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिले के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सैरूणा थाना इलाके के जोधसर गांव के पास आर्मी अधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में चार लोग सवार थे. दर्दनाक हादसे में कर्नल मनीष सिंह चौहान और मेजर नीरज शर्मा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दो अन्य जवान घायल हैं.