श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के दो भूमिगत सहयोगियों को गिरफ्तार कर छह लाख रुपये जब्त किए हैं, जिन्हें आतंकवादी संगठन अल-बद्र को दिया जाना था.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, पुलिस और सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह लाढू क्रॉसिंग पर आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया जब वे दोनों स्कूटर से शोपियां जिले से पुलवामा के ख्रू इलाके में आ रहे थे.'
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान रईस-उल-हसन और मुश्ताक अहमद मीर के रूप में हुई है. दोनों जिले के अवंतीपुरा इलाके के निवासी हैं.
अधिकारी ने कहा कि उनके पास से प्रतिबंधित संगठन अल-बद्र से संबंधित सामग्री मिली है, जिसमें छह लाख रुपये की भारतीय मुद्रा भी शामिल है.