दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा में अल-बद्र के आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार - आतंकवादियों के दो सहयोगियों

पुलिस और सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह लाढू क्रॉसिंग पर आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों की पहचान रईस-उल-हसन और मुश्ताक अहमद मीर के रूप में हुई है.

आतंकी
आतंकी

By

Published : Sep 15, 2020, 10:48 PM IST

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के दो भूमिगत सहयोगियों को गिरफ्तार कर छह लाख रुपये जब्त किए हैं, जिन्हें आतंकवादी संगठन अल-बद्र को दिया जाना था.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, पुलिस और सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह लाढू क्रॉसिंग पर आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया जब वे दोनों स्कूटर से शोपियां जिले से पुलवामा के ख्रू इलाके में आ रहे थे.'

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान रईस-उल-हसन और मुश्ताक अहमद मीर के रूप में हुई है. दोनों जिले के अवंतीपुरा इलाके के निवासी हैं.

अधिकारी ने कहा कि उनके पास से प्रतिबंधित संगठन अल-बद्र से संबंधित सामग्री मिली है, जिसमें छह लाख रुपये की भारतीय मुद्रा भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि अपराध के लिये इस्तेमाल किया गया स्कूटर भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही इस संबंध में ख्रू थाने में गैर-कानूनी गतिविधियां कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस बीच सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि गंदेरबल जिले से हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : छह महीने में मारे गए 138 आतंकी

अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए मॉड्यूल के सदस्यों को उनके पाकिस्तानी आकाओं ने आतंकवाद में शामिल होने और इलाके के सुरक्षा बलों पर हमले करने का निर्देश दिया था.

उन्होंने कहा, पूछताछ के दौरान तीनों ने तीन हथगोलों के बारे में बताया, जिन्हें उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details