नई दिल्ली :ऐसी जानकारी मिलने के बाद कि अलगाववादी समूह सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने 5 नवंबर को दिल्ली से लंदन के लिए एयर इंडिया की उड़ानों के संचालन में बाधा डालने का आह्वान किया है, दिल्ली हाई अलर्ट पर है.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 30,000 से अधिक सिखों की हत्या का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने के लिए प्रतिबंधित समूह ने 5 नवंबर को सिख नरसंहार के 36वें वर्ष के मौके पर इस कदम का आह्वान किया है.
एक वीडियो संदेश में, एसएफजे के जनरल काउंसलर गुरववंत सिंह पन्नून ने कहा कि इंदिरा गांधी से लेकर मोदी के नेतृत्व वाली सरकार तक लगातार भारतीय शासन द्वारा सिख जनसंहार पर लगातार पर्दा डालने की बात को उजागर करना एक मानवीय दायित्व है और एयर इंडिया के यात्रियों से 5 नवंबर को उड़ान संख्या एआई-111 और एआई-531 का बहिष्कार करके हिंसा पीड़ितों का समर्थन करने का आग्रह किया.
अपने संदेश में, पन्नून ने 1984 के सिख जनसंहार दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
5 नवंबर को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने के लिए एयर इंडिया की दो उड़ानें एआई-111 और एआई-531 निर्धारित हैं.