दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू एवं कश्मीर : एलजी के सहयोग के लिए 2 सलाहकार नियुक्त - अनुच्छेद 370

सेवानिवृत्त अधिकारी के.के. शर्मा और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी फारूक खान अब केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मु के सलाहकार होंगे. जानें विस्तार से...

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 14, 2019, 9:02 PM IST

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित राज्य जम्मू एवं कश्मीर के उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मु का सहयोग करने के लिए दो सलाहकार नियुक्त कर दिये. दोनों सलाहकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी के.के. शर्मा और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी फारूक खान हैं.

यह आदेश गुरुवार को गृह मंत्रालय में जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्धाख मामला विभाग ने जारी किया.

आदेश के अनुसार ये दोनों अधिकारी जब अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे, उसी दिन से उनकी नियुक्तियां प्रभावी मानी जाएंगी.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में दरबार मूव कार्यक्रम, उपराज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर

जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त को समाप्त किए जाने के बाद राज्य 31 अक्टूबर को औपचारिक रूप से दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details