दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वायरल ऑडियो को लेकर शिवराज और कमलनाथ में ट्वीटवार

ऑडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश में ट्विटर वार छिड़ गया है, शिवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा- पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है. हमारा धर्म तो यही कहता है. जिसके जवाब में पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह का नाम लिए बिना ही धर्म का पाठ पढ़ाया.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 11, 2020, 11:07 PM IST

भोपाल : प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बीच ट्वीटवार शुरू हो गया है.

वायरल ऑडियो में शिवराज को इंदौर दौरे के दौरान सांवेर के कार्यकर्ताओं की बैठक में ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. सिंधिया और तुलसी सिलावट के बिना कांग्रेस की सरकार नहीं गिर सकती थी. इसलिए पार्टी ने तय किया कि सरकार गिरनी चाहिए.

ऑडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है, धर्म को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आमने-सामने आ गए हैं.

शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधाते हुए कहा कि 'पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है. हमारा धर्म तो यही कहता है. क्यों? बोलो, सियापति रामचंद्र की जय.

जिसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाम लिए बिना शिवराज सिंह को धर्म का पाठ पढ़ाया. कमलनाथ ने लिखा- 'जनता के धर्म यानि जनादेश को नहीं मानते हुए, उसका अपमान करने वाले धर्म प्रेमी कैसे ? धोखा, फरेब, साजिश, खरीद-फरोख्त, षड्यंत्र, प्रलोभन ये आचरण तो धर्म कभी नहीं सिखाता?

पढ़ें-गुजरात पर इतिहासकार गुहा की टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद

कोई नीयत-नीति नहीं, नैतिकता नहीं, कोई सिद्धांत नहीं, ये धर्म की राह कैसे?' इससे साफ होता है कि उपचुनाव के पहले प्रदेश की सियासत में जमकर उठा-पटक देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details