सैन फ्रांसिस्को: जल्द ही आप ट्वीटर पर 280 अक्षरों के साथ 140 सेकंड लंबा ऑडियो ट्वीट भी पोस्ट कर पाएंगे. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अमेरिका में सीमित संख्या में लोगों के लिए यह फीचर लांच किया है. यह परीक्षण का हिस्सा है.
प्रत्येक ऑडियो ट्वीट 140 सेकंड लंबा हो सकता है. बता दें इससे पहले ट्वीट पर 140 अक्षरों की लिमिट होती है. इसे बाद में बढ़ाकर 280 कर दिया गया था.
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अक्षरों की लिमिट पर पहुंचने के बाद यूजर्स ऑडियो ट्वीट कर सकते हैं और अपनी बात पूरी कर सकते हैं. ऑडियो को सिर्फ मूल ट्वीट में ऐड किया जा सकता है. फिलहाल यह फीचर सिर्फ iOS पर उपलब्ध है.
कंपनी ने कहा कि कभी-कभी बात कहने के लिए 280 अक्षर पर्याप्त नहीं होते. एक नए फीचर का परीक्षण किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि यह ट्वीट लिखने से ज्यादा अलग नहीं है. शुरू करने के लिए कंपोजर में वेवलेंथ के आइकन को छुआ जा सकता है. इकसे बाद रिकॉर्ड बटन को छूकर ऑडियो ट्वीट किया जा सकता है. यह सामान्य ट्वीट की तरह ही दिखाई देगा. ट्वीट को सुनने के लिए प्लेबैक के बटन को छुआ जा सकता है.
पढ़ें-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से धुंधले चेहरे 60 गुना से ज्यादा शार्प दिखेंगे