दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और जावेद अख्तर के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और गीतकार जावेद अख्तर के बीच ट्विटर पर बहस होती देखी गई. स्वामी द्वारा आठ जून 2018 का एक लेख, जिसमें आस्ट्रिया में सात मस्जिदों को बंद करने और 60 इमामों को धक्के देकर निकालने की बात कही गई थी, साझा किए जाने के बाद जावेद अख्तर ने उस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

etvbharat
जावेद अख्तर, सुब्रमण्यम स्वामी

By

Published : Mar 14, 2020, 9:41 PM IST

नई दिल्ली : भारत भले ही कोरोना वायरस से संघर्ष करने के लिए तैयार हो चुका है, लेकिन ट्विटर पर एक अलग ही लड़ाई चल रही है. शनिवार सुबह यह लड़ाई किसी और के बीच नहीं, बल्कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और गीतकार जावेद अख्तर के बीच ट्विटर पर देखी गई.

स्वामी द्वारा 8 जून 2018 का एक लेख, जिसमें आस्ट्रिया में सात मस्जिदों को बंद करने और 60 इमामों को धक्के देकर निकालने की बात कही गई थी, साझा किए जाने के बाद जावेद अख्तर ने उस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

जावेद ने ट्वीट किया, 'जैसे कि आपको हार्वर्ड से बाहर निकाला गया था? आप इसी लायक हैं भी और मैं निश्चित हूं कि इमामों ने कुछ ऐसा नहीं किया होगा. आप सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हो.'

ये भी पढ़ें-कोरोना : देश में 84 मामलों की पुष्टि, पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित

हालांकि, भाजपा सांसद ने जो लेख साझा किया है, वह साल 2018 का है. यह लेख एक अंग्रेजी न्यूज साइट पर छपा था, जिसमें मस्जिदों को बंद किए जाने की खबर छापी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details