दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गलत नक्शा दिखाने के बाद ट्विटर ने मांगी माफी - जैक डोर्सी

भारत का गलत नक्शा दिखाने के संबंध में ट्विटर ने मांफी मांग ली है. दरअसल ट्विटर ने लेह-लद्दाख चीन का हिस्सा बता दिया था.

ट्विटर ने मांगी माफी
ट्विटर ने मांगी माफी

By

Published : Nov 18, 2020, 5:43 PM IST

नई दिल्ली : ट्विटर ने आखिरकार अपनी उस गलती के लिए माफी मांग ली, जिसे लेकर भारत सरकार ने चेतावनी दी थी. ट्विटर ने लद्दाख को चीन का हिस्सा बता दिया था.

22 अक्टूबर को भारत सरकार ने देश का गलत मानचित्र दिखाने को लेकर ट्विटर को सख्त चेतावनी दी थी. सरकार ने कहा था कि देश की संप्रभुता और अखंडता का असम्मान करने का ट्विटर का हर प्रयास अस्वीकार्य है.

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने इस बारे में ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी को कड़े शब्दों में एक पत्र लिखा था.

साहनी ने कहा कि इस तरह का कोई भी प्रयास न सिर्फ ट्विटर की प्रतिष्ठा को कम करता है, बल्कि यह एक माध्यम होने के नाते ट्विटर की निष्पक्षता को भी संदिग्ध बनाता है.

साहनी ने अपने पत्र में ट्विटर को याद दिलाया कि लेह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का मुख्यालय है. पत्र में कहा गया था कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दोनों भारत के अभिन्न व अविभाज्य अंग हैं और भारत के संविधान से प्रशासित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details